अवैध खनन को लेकर सख्त खट्टर सरकार, अधिकारियों को निर्देश न हो अवैध खनन
चंडीगढ़,
13 जून, 2019
हरियाणा में अवैध खनन की चर्चित गतिविधियों को लेकर प्रदेश सरकार सख्त नजर आई है।
वीरवार को बरसात के मौसम के दौरान यमुनानगर क्षेत्र में पानी खड़े होने की समस्या की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन न हो।
उन्होंने हिमाचल सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मानूसन के दौरान हथनीकुण्ड बैराज से पानी के अधिक बहाव के कारण जिला करनाल और यमुना के साथ लगते गांवों में पानी के प्रवेश को रोकने के लिए समय रहते एक अकास्मिक योजना तैयार की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ प्रदेश में लू, सूखे एवं बाढ़ से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं